ऋषिकेश में दिनदहाड़े चोर घुसा दुकान में, गल्ले में कर गया हाथ साफ, CCTV में कैद…देखिये

Ad
ख़बर शेयर करें -
चोर को देखिये CCTV में–कैद हुआ–
ऋषिकेश: चोर देखिये दिन दहाड़े, कैसे घुसा दुकान के अन्दर और चोरी कर के ले गया रुपये. गल्ले में हाथ साफ कर गया. लेकिन CCTV में कैद हो गया.  यह शातिर चोर दिन दहाड़े दिन में 4.30 बजे कपीश टेलीकॉम & डेली नीड्स सुभाष चौक निकट निर्मल आश्रम में चोरी कर भाग गया. घटना की  घाट रोड पुलिस चौकी में ऑनलाइन रिपोर्ट कराई गई है.  दुकान स्वामी कपीश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि चोर दुकान के गल्ले से ₹1500/- नकद लेकर भाग खड़ा हुआ।दिन दहाड़े हुई इस घटना से हर कोई हैरान है. उम्मीद जताई जा रही है चोर पकड़ लिया जायेगा. CCTV में पहचान में आ रही है उसकी शक्ल.

Related Articles

हिन्दी English