गोवा में तांत्रिक ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, मां की मिलीभगत का भी शक, दोनों गिरफ्तार
पणजी : गोवा में नाबालिक के साथ तांत्रिक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को एक 14 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक 50 वर्षीय ‘तांत्रिक’ को गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी के बताया कि आरोपी रमाकांत नाइक उर्फ बाबा और पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376, पॉक्सो अधिनियम की धारा 4 और गोवा बाल अधिनियम, 2003 की धारा 8 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.आरोपी के साथ-साथ पुलिस ने पीड़िता की मां को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि मामले में मां की भी मिलीभगत हो सकती है.
दलवी ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि तांत्रिक ने नाबालिग लड़की के साथ सभी इच्छाओं को पूरा करने का लालच देकर उसके साथ रेप किया. नाबालिग लड़की की मां को भी तांत्रिक की मिलीभगत के शक के चलते गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.