38वें राष्ट्रीय खेलों के संबंध में एसपी ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम लेलू का निरीक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
नेशनल वाणी डेस्कJanuary 12, 2025
ख़बर शेयर करें -
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने चौकी वड्डा का औचक निरीक्षण किया
पिथौरागढ़ :38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के तहत, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने जनपद पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम लेलू का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय खेलों में बोक्सिंग की मेज़बानी जनपद पिथौरागढ़ में हो रही है। उन्होंने आयोजन स्थल पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की, ताकि खेलों के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घटे।इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक ने चौकी वड्डा का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौकी प्रभारी से आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी की जानकारी ली। साथ ही जौकी प्रभारी को अवैध खनन, स्मैक, चरस, और अवैध शराब की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि पुलिस आगामी राष्ट्रीय खेलों, चुनावों और अन्य कानून-व्यवस्था से संबंधित गतिविधियों के लिए पूरी तरह से तैयार है।