बांग्लादेश में तख्तापलट…पीएम शेख़ हसीना ने इस्तीफ़ा दिया और देश छोड़ दिया है.. देखिये VIDEO में

प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुसे, शेख हसीना ने छोड़ा ढाका

ख़बर शेयर करें -
  • आरक्षण को लेकर नाराजगी थी लोगों ने, अभी तक 100 से जायदा लोग मारे जा चुके हैं 
  • हेलीकाप्टर उड़ते हुए दिखाई दिया ढाका में जिसमें शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना हैं 
  • प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हसीना का इस्तीफा मांग रहे थे

बांग्लादेश अभूतपूर्व संकट में फंस गया है। बांग्लादेश की पीएम शेख़ हसीना ने इस्तीफ़ा दे दिया और देश छोड़ दिया है। पीएम हसीना के देश छोड़ने के बाद आर्मी चीफ़ जनरल वकार-उज़-ज़मान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी।प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है। हिंसा हो रही है। 100 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं। पुलिस और नागरिकों के बीच सड़कों पर संघर्ष चल रहा है। बिगड़ते हालात के बीच  बांग्लादेश आर्मी के चीफ देश को संबोधित किया है. बताया जा रहा है की प्रधान मंत्री शेख हसीना ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। सेना की भूमिका को लेकर जबरदस्त चर्चा है। बताया जा रहा है की सेना ने प्रधानंत्री शेख हसीना से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है.प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हसीना का इस्तीफा मांग रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश में  कर्फ्यू लगा दिया गया है. सेना के जवान प्रदर्शन पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक 100 से अधिक आम लोग और पुलिस के जवान मारे जा चुके हैं. शेख हसीना वर्ष 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं. उनके कार्यकाल में देश ने अलग-अलग मोर्चों पर तरक्की की. खासकर आर्थिक मामलों ने बांग्लादेश ने बड़ी छलांग लगायी.बांग्लादेश में जनवरी माह में चुनाव हुआ. विपक्षी पार्टियों ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. चुनाव में शेख हसीना की पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की. लेकिन इसी के बाद से लोगों में विद्रोह शुरु हो गया था. जिसके बाद सरकार ने विद्रोह को कुचलने के लिए कड़ी कार्रवाई की. इन सबके बाद भी विद्रोह बढ़ता गया. धीरे-धीरे विरोध हिंसक रूप लेता चला गया और सात महीने के भीतर शेख हसीना को प्रधानमंत्री आवास छोड़ना पड़ा. वह कहां गईं हैं, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.
बताया जा रहा है, त्रिपुरा के अगरतला में उनका हेकिकॉप्टर लैंड कर गया है। सूत्रों के अनुसार भारत के रास्ते लंदन जा सकती है शेख हसीना।

Related Articles

हिन्दी English