यूपी : अव्यवस्थाओं का अम्बार देखना हो तो आइये प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • बारिश के दिनों में यहाँ वकीलों व दस्तावेज लेखकों की हालत हो जाती बद से बत्तर
दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से है जहाँ अव्यवस्थाओं का अम्बार देखना हो तो प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट आइये,जी हाँ यहाँ हलकी सी ही बारिश में डूब जाता है सारा कलेक्ट्रेट परिसर,बारिश के दिनों में यहाँ वकीलों व दस्तावेज लेखकों की हालत बद से बत्तर हो जाती है,वकीलों व दस्तावेज लेखकों का पूरा का पूरा तख्ता डूब जाता है बरसात के गंदे पानी में,इस गंदे पानी में बैठकर काम करने को मजबूर दिखते हैं हैं दस्तावेज लेखक व अधिवक्तागण, आपको बताते चले कि हॉस्पिटल में डेंगू,टायफाइड,मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों से मरीजों के जूझने की ये भी एक वजह है,इन हालातों में संक्रामक रोगों को बढ़ावा दे रहा है कलेक्ट्रेट परिसर में बरसात का रुका हुआ गन्दा पानी, यहाँ बारिश के पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है और अगर रास्ता है भी तो वो ब्लॉक है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से कलेक्ट्रेट आने वाले ग्रामीणों को भी जूझना पड़ता है इस कलेक्ट्रेट की जटिल समस्या से,लोगों का कहना है कि..ये समस्या आज कि नहीं बल्कि कई वर्षों पुरानी है इसका कोई समाधान नहीं हो रहा है। ये तो छोड़िये साहब.. यहाँ तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही हुआ रहता है जल भराव, जिले के जिलाधिकारी महोदय कलेक्ट्रेट परिसर में जिस रास्ते से अपने कार्यालय आते जाते हैं उस सड़क पर बरसात का गन्दा पानी भरा रहता है,बड़ा सवाल अगर ये समस्या कई वर्षों पुरानी है तो आज तक क्यों नहीं हुआ समाधान,जिस परिसर में जिले के जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठकर करते हैं जिले के विकास की बात…वहां ये हैं हालात,सोचिये जरा जब प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर ही अपने हालात पर रो रहा है तो क्या होगा जिले का हाल.. ये आप खुद ही समझ सकते हैं..!!

Related Articles

हिन्दी English