बेचने लगी जिस्म…फिल्म में काम नहीं मिला तो, ४ अभिनेत्री मिली रेड में…फिर कांपने लगी पुलिस को देख


- मुंबई में फिल्म में काम न मिला तो जिस्म बेचने लगीं 4 एक्ट्रेस, पुलिस को देख लगीं कांपने
- नए नए सपनों को लेकर आते हैं फिर जिस्म्फिरोशी में धकेल दी जाती है या चली जाती हैं
मुंबई पुलिस के मुताबिक़, शुक्रवार को जिस्मफरोशी के एक हाई प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया .पुलिस ने चार स्ट्रगलिंग फीमेल एक्ट्रेस को मुक्त कराया है. ये एक्ट्रेस फिल्मों में काम करने का सपना लेकर आईं थी, लेकिन पैसे की तंगी ने देह व्यापार के दलदल में फंसा दिया था. पुलिस ने बताया, फिल्मों में काम नहीं मिलने के चलते ये जिस्म बेचने को मजबूर हो गईं थीं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पवई पुलिस को इस सेक्स रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में जाल बिछाया और श्याम सुंदर अरोड़ा नाम के एक व्यक्ति को महिलाओं को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छापा मारा तब चारों फीमेल एक्ट्रेस होटल में थीं. पुलिस को देखकर वे कांपने लगीं, रोने लगीं और कांपने लगी. इनमें से एक एक्ट्रेस ने हिंदी टीवी सीरियल्स में काम किया है. पुलिस आने पर चारों एक्ट्रेस अपना चेहरा छिपाने लगीं. पुलिस ने इनकी पहचान गुप्त रखी है. उन्हें धंधेबाज के चंगुल से मुक्त कराया है.




