उत्त्तराखण्ड में हिस्ट्रीशीटर रंजना सोनकर की जमीन, प्रॉपर्टी होगी कुर्क


उत्तराखंड में अपराधियों की खैर नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस ने नशा तस्करों की संपत्तियों को जप्त करने का अभियान शुरू किया हुआ है उसी के अंतर्गत हल्द्वानी निवासी हिस्ट्रीशीटर रंजना सोनकर की जमीन कुर्क करने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। 32 लख रुपए से अधिक की संपत्ति की कुर्की के लिए डीएम को भेजी गई है रिपोर्ट। रंजना और गैंग पर बनभूलपुरा में तीन केस दर्ज हैं।
मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार रंजना सोनकर के गैंग में अजय यादव और लखन यादव भी शामिल है। इन तीनों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में यानी नशा तस्करी से जुड़े आरोपों में तीन मामले बन भूल पूरा थाने में ही दर्ज है और गैंग के तार उत्तर प्रदेश के समय और चरस तस्करी से भी जुड़े हैं। हल्द्वानी के गांधीनगर निवासी है हिस्ट्रीशीटर रंजना सोनकर और गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया है।SO बनभूल पुरा नीरज भाकुनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की विवेचना थाना अध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी को सौंप गई। जांच में जानकारी सामने आई की स्मैक और चरस तस्करी के माध्यम से रंजन ने अपने और अपने परिजनों के नाम पर लाखों रुपए की संपत्ति जुटा है इसके बाद राजस्व विभाग ने हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से जुड़े एक प्लॉट एक डिलीवरी वन और एक पी का कुल 32.31 लख रुपए का आकलन किया है और अवैध तरीके से जुटाए इस संपत्ति की एक कुर्की के आदेश जारी करने के लिए अशोक कालाढूंगी ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
तस्कर और हिस्ट्री सीटर बन भूल पूरा थाना क्षेत्र निवासी रंजना सोनकर और उसके परिजनों के नाम पर दर्शन जमीन डिलीवरी वन और बाइक की कुड़की के लिए पुलिस की ओर से डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है और संपत्ति कीमत लगभग 32.31 लख रुपए आकी गई है।