यहाँ कलयुगी माँ ने 4 माह के बेटे को फावड़े से काटा हर कोई हैरान कारण जानकर

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से है, जहाँ तंत्र विद्या के चक्कर में मनोकामना पूरी करने के उद्देश्य से कलयुगी मां ने अपने 4 माह के बच्चे की बलि दे दी है, काली प्रतिमा के सामने फावड़े से काट कर उसकी हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया गया है।

दरसल पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धनऊडीह गांव से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शिवकुमार कानपुर में श्रमिक के रूप में काम करता है। उसकी पत्नी 35 वर्षीय मंजू देवी गांव में रहती है । जहां पर रविवार की सुबह गांव में काली प्रतिमा के सामने मंजू ने अपने 4 माह के बच्चे प्रीतम की फावड़े से काट कर बलि दे दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है,आरोपी मंजू देवी के बच्चे अपनी मां को विक्षिप्त बता रहे हैं। बच्चों का कहना है कि मां आए दिन उल जलूल हरकत करती रहती है।  घटना के बाद मौके पर पुलिस ने आरोपी महिला मंजू देवी को हिरासत में ले लिया है।

ALSO READ:  20 करोड़ की अफीम....500 पुलिस कर्मियों ने मारा छापा

4 माह के बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोगों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि तांत्रिक के चक्कर में मंजू देवी लंबे समय से चल रही थी। मनोकामना पूरी करने के लिए तांत्रिक ने अपने बच्चे की बलि देने के लिए कहा था। इसी चक्कर में काली प्रतिमा के सामने मंजू ने रविवार की सुबह फावड़े से काट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर एसपी सुमन वर्मा मौके पर पहुंचे हैं। जांच पड़ताल कर उच्चाधिकारियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया जा रहा है।

ALSO READ:  नेशनल गेम्स...फूलचट्टी में होने वाली “सलालम प्रतियोगिता” के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार  चन्द्रमोहन सिंह ने किया ब्रीफ पुलिस बल को

Related Articles

हिन्दी English