हरिद्वार: छोड़ दिया तीर त्रिवेंद्र ने…बोले 60 पार हुए तो सीएम बनेंगे मदन कौशिक

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : राजनीती में बयानों की अलग और काफी महत्त्व होता है. एक बयान, एक शब्द के पीछे कई कहानियां और कई संकेत छुपे होते हैं. हरिद्वार में बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत। टीबड़ी स्थित कार्यालय पर भाजपाईयों से सवाल जवाब कर रहे थे उसी दौरान बोले त्रिवेंद्र अगर हुई गड़बड़ तो मदन के सिर फूटेगा ठीकरा… हरिद्वार वालों को कभी नही बनाया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष. शुरू में बोले चेहरा देख कर बोर तो नहीं हो गए आप लोग? समझने वाले समझ गए. जो न समझे उनका क्या….!तीर तो गया हवा में अब किसी को लगता है या नहीं..चलती हवा के रुख पर निर्भर करता है. बाकी वक्त महान है.

ALSO READ:  टिहरी जिले में 28 और 29 दिसम्बर को समस्त जिले के SBI बैंक की शाखाओं को खुला रखने का आदेश

देखिये और सुनिया और समझिये त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्या कहा इस वीडियो में…

Related Articles

हिन्दी English