हल्द्वानी : अधिवक्ता परिषद हल्द्वानी ने जताया मुख्यमंत्री धामी का आभार, कुमाऊँ परिक्षेत्र के हल्द्वानी में वाणिज्य न्यायालय की स्थापना होने पर

राज्यपाल द्वारा प्रथम अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश  कंवर अमनिन्दर सिंह  को अतिरिक्त प्रभार सौपते हुए वाणिज्य न्यायालय हल्द्वानी कुमाऊ परिक्षेत्र का अपर जिला न्यायाधीश नियुक्त किया

ख़बर शेयर करें -
हल्द्वानी /देहरादून : अधिवक्ता परिषद हल्द्वानी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंवर नृपेंद्र सिंह रौतेला एवम संयोजक ललित मोहन जोशी ने कुमाऊँ परिक्षेत्र में वाणिज्य न्यायालय के हल्द्वानी में स्थापित करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। अधिवाक्ताओं संग विधायक लालकुवां  मोहन सिंह बिष्ट और जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आभार ब्यक्त करने पहुंचे थे.
पुष्कर सिंह धामी,
उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता परिषद हल्द्वानी इकाई के सदस्यों द्वारा पूर्व में भी कुमाऊं आयुक्त एवम  मुख्यमंत्री  को ज्ञापन दिया था।  जिस पर  मुख्यमंत्री  द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया था.  उक्त के क्रम में राज्यपाल द्वारा प्रथम अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश  कंवर अमनिन्दर सिंह  को अतिरिक्त प्रभार सौपते हुए वाणिज्य न्यायालय हल्द्वानी कुमाऊ परिक्षेत्र का अपर जिला न्यायाधीश नियुक्त किया है। तेज तर्रार अधिवक्ता  और संयोजक ललित मोहन जोशी ने बताया, न्यायालय की स्थापना से जहाँ वादकारियों  का हित सर्वोपरी की संगठन की अवधारणा सफल होगी, वहीँ  बट्टा खाता कम करने में सहायता होगी।  तथा कुमाऊं  क्षेत्र के अधिवक्ताओं को ऋण वसूली के वादों हेतु देहरादून के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। हल्द्वानी इकाई के संयोजक ललित मोहन जोशी ने जिलाध्यक्ष  प्रताप सिंह बिष्ट  एवम मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालो में पूरन चंद्र भगत,  रोहित पाठक संजय मेलकानी उमेश जोशी, गिरजेश पांडे, उमेश नैनवाल समेत अधिवक्ता परिषद से जुड़े अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

हिन्दी English