यूपी : सुल्तानपुर क़ी छात्रा को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदान किया गोल्ड मेडल..जानिये क्यों


- गनपत सहाय महाविद्यालय की छात्रा दिव्यांशी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर बढ़ाया महाविद्यालय का गौरव
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में गनपत सहाय महाविद्यालय सुल्तानपुर की छात्रा दिव्यांशी श्रीवास्तव को बी.एस.सी. (बायो ग्रुप) में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल व उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी और विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल बिजेंद्र सिंह की उपस्थिति रही। दिव्यांशी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अंग्रेज सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रा को आशीर्वाद रूपी शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। दिव्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता एवं गुरुजनों को दिया जिनके कुशल मार्गदर्शन और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य से यह संभव हो पाया है।
