प्रेमिका पहुंची कोतवाली चाकू हाथ में लेकर, सिपाही प्रेमी से मिलने…फिर जानिये क्या हुआ
प्रेम भी क्या क्या नहीं करवाता है…..कभी जानलेवा हो जाता है तो कभी जान पर आ जाती है. ऐसा ही देखने को मिला सोमवार को. प्रेमिका सिपाही संग शादी के लिए चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गयी. अब पुलिस प्रेमिका की जिद के आगे हार मान गयी. दोनों को बुलाया, कोतवाली के आगे मंदिर के सामने दोनों के गले में वरमाला डलवा दी. मामला बिजनौर के धामपुर का है. यहाँ एक प्रेम में धोखा खाए एक युवती सिपाही से शादी की जिद पर अड़ गई. युवती प्रेमी से शादी के लिए कहती रही, लेकिन सिपाही प्रेमी ने शादी से साफ मना कर दिया. युवती गुस्से में चाकू लेकर सीधे कोतवाली पहुंच गई. युवती का गुस्सा देखकर कोतवाली में अफरा तफरी मच गई. प्रेमिका कोतवाली में ही परिजनों के सामने शादी की जिद पर अड़ी रही. आत्महत्या करने की धमकी देने पर पुलिस ने कोतवाली के मंदिर के सामने ही एक दूसरे को बरवाला बनवा दी. आपको बता दे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अपने ही गांव के पुलिस में तैनात सिपाही से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सिपाही जनपद बुलंदशहर के शिकारपुरा थाने में तैनात है. सिपाही की प्रेमिका ने एक सप्ताह पहले धामपुर कोतवाली में शिकायत कर प्रेमी पर शादी न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए सिपाही को धामपुर कोतवाली बुलाया था. प्रेमी के पहुंचने ही सूचना पर प्रेमिका भी हाथ में चाकू लेकर कोतवाली में आ गई. वह प्रेमी से शादी न होने पर पुलिस को आत्महत्या की धमकी देने लगी. युवती के तेवर देख पुलिस ने सिपाही को समझाया और कोतवाली के मंदिर के सामने ही एक दूसरे के परिजनों की मौजूदगी में वरमाला पहना दी. पुलिस की मौजूदगी में वरमाला पहनाए जाने से खुश प्रेमिका हंसी खुशी अपने प्रेमी के साथ रवाना हो गई. दोनों ने कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी करने का मन बनाया है. प्रेमी प्रेमिका की एक दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली. वहीं शादी से परिजन नाखुश बताये जा रहे हैं. दोनों एक ही बिरादरी के और एक ही गांव की रहने वाले हैं. धामपुर एसपी धर्म सिंह के मुताबिक युवती ने बुलंदशहर के शिकारपुरा थाने में तैनात सिपाही जेके पुत्र पूरन के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था. उस मामले में युवती मुकदमा दर्ज कराना नहीं चाहती थी…वह सिपाही को कोतवाली बुलाने की जिद कर रही थी. सोमवार को सिपाही को धामपुर कोतवाली बुलाया गया था दोनों एक दूसरे से शादी करने के जिद पर अड़े हुए थे. हैप्पी एंडिंग…..