ऋषिकेश : दिव्यांगों के लिए आयोजित किया गया निशुल्क होम्योपैथिक शिविर ‘होप फॉर द होपलेस कैलाश आश्रम में

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • दिव्यांगों के लिए आयोजित किया गया निशुल्क होम्योपैथिक शिविर ‘होप फॉर द होपलेस
  • राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र (नारी निकेतन) देहरादून से भी ११ बच्चे आये थे शिविर में 

  • यह शिविर एक उम्मीद बनकर सामने आया है दिव्यांग बच्चों के लिए, अगला कैंप 5 अक्टूबर को लगेगा 

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला)  होप फॉर द होपलेस के बैनर तले और कैलाश आश्रम, मुनि कि रेती के सहयोग से 13 अप्रैल 2025 को ऋषिकेश मुनी की रेती स्थित कैलाश आश्रम के भक्त निवास में दिव्यांग बच्चों (सेरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम, जन्म से मूक-बधिर,मंदबुद्धि आदि दिव्यांगों )के लिए पांचवा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ एस.के. बरनवाल के मुताबिक़,  प्रिडिक्टिव होम्योपैथी के संरक्षक डॉक्टर अमरीश विजयकर की देख रेख में पूरे भारतवर्ष के भिन्न भिन्न स्थानों पर प्रिडिक्टिव होम्योपैथी के निशुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं।इस शिविर में उत्तराखंड एवं अन्य निकटवर्ती प्रदेशो से करीब 240 बच्चों का निशुल्क परिक्षण एवं उनको औषधि वितरण किया गया। ऋषिकेश में पिछले 3 वर्षों से इस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है तथा पूर्व में देखे गए मरीजों कि स्तिथि में उत्साहवर्धक सुधार देखा जा रहा है।

ALSO READ:  २ करोड़ की हेरोइन बरामद, मुखबिर की सूचना पर सागर गिरफ्तार भेजा जेल
oppo_2
इस शिविर में संपूर्ण भारत से प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ एस.के. बरनवाल,डॉ अजीत गंगवार,डॉ अवधेश कुमार, डॉ शिव बसंत चौहान,डॉ. सचिन राजपूत,डॉ प्रणव ममगाई ,डॉ अल्पना ममगाई, डॉ वंदना,डॉ. अनिल कुमार सिंह,डॉ.अजीत करण, डॉ प्रेम शंकर, डॉ आर. जे. पाल, डॉ अमरीश गॉड,डॉ आर.एल. सिंह,डॉ बच्चन यादव, डॉ.जितेंद्र यादव, डॉ. धनंजय, एवं मुरादाबाद गवर्नमेंट कॉलेज के प्रोफेसर व 50 इंटर्न चिकित्साकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।I 

राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र (नारी निकेतन) देहरादून से भी पहुंचे ११ बच्चे शिविर में –राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र (नारी निकेतन) देहरादून से ११ बच्चे भी पहुंचे थे उपचार हेतु शिविर में. इनके साथ ऋतू शर्मा,  विशेष शिक्षाविद्, रोशनी, सोनी कैंतुरा, अनिता बडोनी, रीना खान, और सोनम इन बच्चों को लेकर पहुंची शिविर में. 

=

Related Articles

हिन्दी English