BHEL के पूर्व GM ने ट्रेन के आगे कूद कर जीवन लीला समाप्त की


हरिद्वार :BHEL यानी भेल के पूर्व जनरल मैनेजर ने ट्रेन के आगे कूद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.जेब से बताया जा रहा है एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें अपनी मर्जी से ऐसा करने की बात कही गयी है. मृतक का नाम है,६६ साल के नवीन मिश्रा. ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर उन्हूने जीवन लीला समाप्त कर ली. मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची. अब ऐसा मिश्रा ने क्योँ किया या जांच का विषय है. घर वालों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच जारी.