उत्तराखंड में पहली बार 52 बच्चों का हाई डेफिनेशन स्टेथ डिवाइस से उनके हृदय की स्क्रीनिंग की गयी श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क
उत्तराखंड में पहली बार इस तरह चेक अप किया गया है, हाई डेफिनेशन स्टेथ डिवाइस के द्वारा
- रायवाला में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल निशुल्क उपचार करता है मरीजों का
- 30 बेड का है हॉस्पिटल गरीबों के लिया मंदिर से कम नहीं है हॉस्पिटल
- उत्तराखंड में पहली बार हाई डेफिनेशन स्टेथ डिवाइस आया है रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में
ऋषिकेश : रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल सफलता के नए मुकाम चढ़ रहा है. समाज में जब आप अच्छा और सबसे अलग काम कर रहे होते हैं तब आपको चुनौतियाँ हर पल सामने खड़ीं मिलती हैं. उन चुनौतियों को श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल शानदार तरीके से सामना कर आगे बढ़ रहा है.
श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित छोटे बच्चों के स्वास्थ्य जाँच शिविर में 52 बच्चों की स्वास्थ्य जाँच सहित उनके हृदय की स्क्रीनिंग भी की गयी। एक बालिका में हृदय सम्बन्धी विकार पाया गया। जो रायवाला की रहने वाली है. मंगलवार को श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के आयोजन पर प्रतीतनगर स्थित बनखण्डी मन्दिर आंगनवाड़ी केन्द्र में छोटे बच्चों का स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए 52 बच्चों का हाई डेफिनेशन स्टेथ डिवाइस से उनके हृदय की स्क्रीनिंग की गयी। सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज सिंह व डॉ विपुल राणा की देख रेख में हॉस्पिटल के स्टाफ ने सभी बच्चों की जाँच की। डॉ सूरज सिंह ने बताया कि एक बालिका में हृदय विकार पाया गया है। बालिका के निःशुल्क उपचार के लिए हमारे हॉस्पिटल में सम्पर्क करने को कहा गया है। इस दौरान एचआर ऋतु थपलियाल, भागीरथी भट्ट व पूजा मौजूद रहे।