ऋषिकेश में आग…नीलकंठ पहाड़ी में आग और क्यारकी पहाड़ी में आग…आग की लपटों से घिरी शिव नगरी

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीर्थनगरी का आज का दिन बड़ा विकट रहा….गुरूवार को शाम होते होते स्टरडिया फैक्टरी में आग लग गयी. जो अब तक जारी है. हालाँकि काफी काबू पा लिया है लेकिन आसमान में धुंवा और परिसर के अन्दर कई जगह अभी भी आग बची हुई है. ऐसे में आवास विकास रिहाईश इलाका है. तेज हवाएं चल रही हैं. ख़तरा बरकरार है….

ALSO READ:  ऋषिकेश : आचार्य नितीश खंडूरी को नमामि नर्मदा संघ का कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ उत्तराखंड  प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

दूसरी तरफ सामने नीलकंठ की पहाड़ियां हैं..उसके ऊपर पहाड़ी की दूसरी तरफ से आगे ऋषिकेश की तरफ वाली पहाड़ी में साफ़ देखि जा सकती है. जंगल धधक रहे हैं. यह इलाका राजा नेशनल पार्क का है. इसका असर जीव जंतु, ईको सिस्टम सब पर पड़ना है. तीसरी आग नीर गाँव के पास क्यार्की के जंगलों में लगी है. वहां पर भी आग काफी विकट है….आग बुझाने का काम जारी है. लेकिन अभी काबू में नहीं हैं. कई रिसोर्ट हैं वहां पर. इसलिए ख़तरा बना हुआ है इसलिए क्यूंकि तेज हवाएं चल रही हैं. ऐसे में ऋषिकेश के लिए गुरूवार का दिन/शाम  आग के द्रश्यों के गवाह रही. इससे न केवल जीव जंतु बल्कि आस पास का वातावरण भी प्रभावित होगा. वैसे ही तापमान काफी तेज है. ऐसे में दमकल विभाग, पार्क प्रशासन के लिए आज की रात और कल चुनौती से कम नहीं हैं.

ALSO READ:  एम्स ऋषिकेश को देशभर के मेडिकल संस्थानों में मिली १३वीं रैंक

Related Articles

हिन्दी English