ओलिम्पिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट वर्ल्ड चैंपियन को हराकर अब फाइनल में भिड़ेंगी, मैडल पक्का,

दिल्ली : भारत की एक महिला खिलाड़ी खिलाड़ी जो इतिहास रचने जा रही है..पहलवान बिनेश फोगाट।।विनेश ने फाइनल में एंट्री कर पदक पक्का कर लिया हैं अब नजरें गोल्ड पर।हैं। सेमीफाइनल में जापान की पहलवान को 3-2 से हराया। “विनेश फोगाट” ने इस ओलंपिक में जो कमाल दिखाया है उनका कोई मूल्य नही… विनेश ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराकर और क्वार्टरफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हरा कर फाइनल में जगह बनाई है। एक दिन में तीन फाइट लड़ी तीनों जीती हैं।पिता महावीर फोगाट ने खुशी जाहिर की है। बड़ी बहन पूर्व खिलाड़ी भी रह चुकी हैं, उन्होंने भी खुशी जाहिर की है। अब फाइनल में देश के लिए पहला गोल्ड जीतने की पूरी उम्मीद है।