महिला सिपाही ने दरोगा की कार से कुचल कर हत्या की

ख़बर शेयर करें -
  • त्रिकोण प्रेम सम्बन्ध या कुछ और ? जांच का विषय है..पुलिस का खुलाशा होना बाकी
  • महिला सिपाही ने माना दरोगा की हत्या उसने की है कार से कुचल कर -सूत्र 

(आर सोनी की रिपोर्ट) एक महिला सिपाही, एक सब इंस्पेक्टर और एक युवक. तीन कड़ी हैं इस खौफनाक कहानी में. जिसमें एक पुलिस अधिकारी की जान चली जाती है. मृतक का नाम सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम है. मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले  का है. यहाँ पर पुलिस विभाग में तैनात एक महिला  सिपाही और  दरोगा की  दोस्ती हो गयी अच्छी अच्छी वाली,  ड्यूटी ड्यूटी करते करते. इसके बाद अचानक पता नहीं क्या हुआ ?  महिला सिपाही ने दरोगा को बुलाया मिलने के लिए. दरोगा बाइक से मिलने चले गए. उस दौरान  महिला सिपाही कार में थी सवार. एक युवक भी साथ था कार में. बताया जा रहा है वह युवक महिला सिपाही का प्रेमी है. नाम है करण ठाकुर. जैसे ही दरोगा आये महिला सिपाही ने कार से टक्कर मार दी बाइक में. दरोगा उछल कर कार की बोनट में गिर गए. फिर कार कुछ मीटर दूर घसीटते हुए भी ले गयी गौतम को. मामला ब्यावरा शहर का जो आगरा -मुंबई हाइवे पर पड़ता है. यहाँ पर एक रिलायंस पेट्रोल पंप है.उसके पास की घटना बताई जा रही है. इसके बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है. अधिकारी ज्यादा बोलने से बच रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीनों के बीच प्रेम सम्बन्ध का मामला निकल कर  सामने आ रहा है.  हालाँकि अभी महिला सिपाही और युवक से  पूछताछ जारी है. खुलासा पुलिस को करना बाकी  है. दरोगा को घायल अवस्था में सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया वहां से राजधानी भोपाल रेफर किया गया जहाँ मौत हो गयी. पचोर थाना में महिला रक्षक और उसके साथ मौजूद युवक से पूछताछ जारी है. एसपी आदित्य मिश्रा, ASP आलोक कुमार शर्मा  भी पहुंच गए हैं. देर रात्री तक एसडीओ कार्यालय में पूछताछ जारी थी महिला सिपाही  से.  पुलिस सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान लेडी कॉन्स्टेबल ने यह स्वीकार किया है कि एसआई को उसने मारा है. आरोपी महिला कॉन्स्टेबल और उसका दोस्त करण ठाकुर पुलिस हिरासत में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसआई ने अपने दोस्त को फोन कर बुलाया था कि ये दोनों मुझे मार डालेंगे. सम्बंधित  मामले में राजगढ़ एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एसआई दीपांकर गौतम को तेज रफ्तार का ने टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई। इसके बाद मामला संदिग्ध लगने के बाद कार में मौजूद पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक और उसके साथी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English