आबकारी टीम ऋषिकेश ने शराब तस्करी के आरोप में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Rishikesh :सोमवार को आबकारी टीम द्वारा संघन रोड चेकिंग करते हुए भानियावाला हरिद्वार रोड से एक अभियुक्त रवि चौहान पुत्र नौबहार सिंह निवासी श्यामपुर कांगड़ी जिला हरिद्वार को अवैध शराब व काले रंग की होंडा एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर UA07L-7289 के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 Exc. Act. में मुकदमा पंजीकृत किया गया । कुल बरामद शराब की मात्रा 135 पव्वे माल्टा देशी शराब।अभियुक्त के द्वारा जानबूझकर 3 पेटी को स्कूटी के पायदान में 1 नीले रंग के DIVYOL SPIN 4T ENGINE OIL की पेटी में रखकर लाया गया. जिससे कि उस पर किसी को संदेह ना हो और आसानी से शराब की तस्करी की जा सके। अवैध शराब लाने और ले जाने के लिए तस्करों द्वारा नये नये हथकंडे अपनाए जा रहे है लेकिन आबकारी विभाग द्वारा सीमित संसाधन होते हुए भी शराब तस्करों की कोशिशों को नाकामयाब कर दिया जाता है।इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी.