उत्तराखंड में सड़क पर हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई..Video देखें

ख़बर शेयर करें -
देहरादून : क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने एमेजेंसी लैंडिंग की है. यह घटना बडासु रुद्रप्रयाग जिले की है.  क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर की सड़क में इमरजेंसी लैंडिंग करने से हडकंप मच गया. गनीमत रही सब सुरक्षित हैं. एक गाडी को नुक्सान पहुंचा है जो सडक पर कड़ी थी. हेलीकाप्टर के पंख को भी नुक्सान पहुंचा है. राज्य सरकार की तरफ से अधिकारी बयान में कह अगया है,  ” सीईओ यूकाडा द्वारा जानकारी दी गई है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है। बाकी shuttle operations तय कार्यक्रम के अनुसार सामान्य चल रहे हैं।”
———————————-
टेक ऑफ के समय हेली में आई तकनीकी खराबी,  सड़क पर करवाई हार्ड लैंडिंग
देखा जाए तो  पायलट की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा, सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त…प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से यातायात एवं हेली शटल ऑपरेशन जारी.क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर में शनिवार दोपहर टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय पर परिस्थिति भांपते हुए पास में ही सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि आपातकालीन लैंडिंग के दौरान पायलट को मामूली चोट आई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर टीम को रवाना कर हेलीकॉप्टर को सड़क से हटवाने का कार्य कराया जा रहा है एवं यातायात को शीघ्र सुचारू रूप से चला दिया जाएगा।जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर अपने बड़ासू स्थित बेस से श्री केदारनाथ धाम के लिए पाँच यात्रियों के साथ टेक-ऑफ कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय रहते खामी को भाँप लिया और नज़दीक में खाली सड़क देखकर आपातकालीन लैंडिंग करवाई।हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांचों यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोट आई है। आपातकालीन लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त घटना का हेली शटल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

Related Articles

हिन्दी English