सहारनपुर में अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज़…नमाज़ के बाद मुसलमानों ने की कुर्बानी की रस्म अदा



- दिनभर इलाके में गश्त करते रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
सहारनपुर/बेहट : [खुर्ईशीद आलम] ईद उल अजहा की नमाज़ नगर तथा ग्रामीण इलाको में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज़ के बाद मुल्क व कौम की तरक्की, खुशहाली व अमनो अमान व भाईचारे की दुआएं की गई। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने कुर्बानी की रस्म अदा की। नमाज़ के दौरान सुरक्षा के लिहाज से कड़े प्रबंध किए गए। ईदगाह में एसडीएम व नगर पंचायत की ओर से लोगो को ईद की मुबारकबाद दी गई।
सोमवार को ईद उल अजहा के मौके पर कस्बे की ईदगाह में शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने ईद की नमाज़ अदा कराई। नमाज़ से पहले बयान करते हुए उन्होंने कहा कि कुर्बानी अल्लाह की रजा के लिए की जाती है। हमे कुर्बानी के दौरान साफ सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि किसी अन्य मजहब के लोगो को कोई ठेस ना पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमे पांचों वक्त की नमाज़ पाबंदी के साथ अदा करनी चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमे बुराइयों के रास्ते से हटकर अच्छाइयों के रास्ते पर चलना चाहिए ताकि हमारी दुनिया भी अच्छी हो सके और आखिरत भी। ईदगाह के अलावा मदरसा कसुरुल उलूम काज़ी मौहम्मद साजिद कुरैशी ने, मनिहारो वाली मुफ्ती तकीउल्ला ने, बस स्टैंड वाली मस्जिद में मुफ्ती आमिर ने, हाफ़िज़ रफीक वाली मस्जिद में मुफ्ती असजद ने ईद उल अजहा की नमाज़ अदा कराई। इसके अलावा मिर्जापुर, रायपुर, फैजाबाद, बादशाही बाग, सलेमपुर गदा, लोदीपुर, दबकौरा, ताजपुरा, मुजफ्फराबाद, जसमौर, संसारपुर, न्यामतपुर सहित अन्य इलाकों में ईद उल अजहा की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। नमाज़ के बाद मुल्क व कौम की तरक्की, खुशहाली व अमनो अमान की दुआएं की गई। नमाज़ के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। एसडीएम बेहट दीपक कुमार, सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा, बेहट कोतवाली इंस्पेक्टर योगेश शर्मा सहित थाना बिहारीगढ़, थाना फतेहपुर, थाना मिर्जापुर पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करती रही। ईद अजहा के मौके पर नगर पंचायत बेहट द्वारा ईदगाह में चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया, आरिफ मंसूर, अंकित कुमार, जिशान अहमद, टीपू सुलतान आदि ने लोगो को ईद की मुबारकबाद दी। नगर पंचायत द्वारा कस्बे में साफ सफाई को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई और दिनभर पीने के पानी की आपूर्ति दी गई।