दुमका : सीएम हेमंत सोरेन आज करेंगे गरीबों को पेट्रोल में 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी देने की योजना का शुभारंभ, देश में ऐसा करने वाला पहला राज्य झारखण्ड

अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी

ख़बर शेयर करें -

दुमका/रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज झारखंड की उपराजधानी दुमका में हैं. वे सोमवार को दुमका पहुँच गए थे. दुमका में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान कई घोषणा भी करेंगे. खास तौर पर मुख्यमंन्त्री हेमंत सोरेन आज दुमका से गरीबों (BPL कार्ड धारक) को पेट्रोल में सब्सिडी देने की योजना का शुभारंभ करेंगे. जिसकी तैयारियां कर ली गई है।

दुमका पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

आपको बता दें सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना का लाभ लेने के लिए ऐप (CM Support APP) बनवाया है. इसके तहत दोपहिया वाहनों को एक महीने में अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी. कुछ दिन पहले मंत्री हसन ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल तक वह लोग भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दुमका के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर है। इन इलाकों में नक्सलियों से जुड़ी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

कार्यक्रम की तैयारी पर वीडियो में देखिये, डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी अम्बर लकड़ा ने क्या कहा-

आपको बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। सीएम यहाँ झंडारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। सीएम के दुमका दौरे को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। राजभवन से लेकर पुलिस लाइन मैदान तक चाक-चौबंद व्यवस्था है. मौसम कार्यक्रम में खलल न डाले उसके लिए एहतियातन पुलिस लाइन मैदान में तैयारियां भी उसी अनुरूप युद्धस्तर पर की गयीं हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल पर कई तरह की व्यवस्था की गयी है।

ALSO READ:  पूर्व महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत हुए बागी

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर परेड का अंतिम रिहर्सल भी किया गया. जिसका निरीक्षण पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल और उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने किया। बाद में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पुलिस लाइन मैदान में जिले के बरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

दुमका पर एक नजर-
दुमका (Dumka) भारत के झारखंड राज्य के दुमका ज़िले में स्थित एक शहर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है।

दुमका झारखण्ड राज्य की उपराजधानी है साथ ही यह सन्थाल परगना प्रमंडल का मुख्यालय भी है। दुमका में दस प्रखंड हैं जो निम्नलिखित हैं : दुमका, गोपीकांदर, जामा, जरमुंडी, काठीकुंड, मसलिया, रामगढ़, रानेश्वर, शिकारीपाड़ा और सरैयाहाट। यहां के आदिवासियों में मुख्यत सन्थाल अदिवासी है। यहां पहाड़िया और मेलर घटवार जाति भी पाई जाती है। संथालों की बहुलता के कारण ही इस प्रमंडल का नाम सन्थाल परगना रखा गया है। 1855 में सन्थाल विद्रोह के बाद भागलपुर से काटकर इसे अलग जिला बनाया गया था। समय के साथ प्राचीन दुमका जिला से कटकर 5 और जिले बने है गोड्डा, देवघर, साहेबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा। दुमका से 10 किलोमीटर कुमड़ाबाद नाम का गांव है, जो पूरी तरह नदी और पहाड़ से घेरा हुआ है, एक बड़ा सा राजमहल और आम के बड़े बड़े पेड़ सिर्फ इसी गांव में देखने को मिलेगा, सम्पूर्ण प्राकृतिक और मन को हरने वाला जगह है, यह बहुत दूर दूर से सैलानी आते है, ठण्ड के समय और नववर्ष में पिकनिक के लिए बहुत अच्छा जगह है।दुमका शब्द की उत्पत्ति दामिन -ई- कोह (अर्थात: पहाड़ का आंचल) शब्द से माना जाता है।

Related Articles

हिन्दी English