मुनस्यारी : भूख हड़ताल के बाद, डेढ़ साल बाद सौपें दस्तावेज मल्लिका ने

ख़बर शेयर करें -
  • एसडीएम ने जिपंस से मांगा एक घंटे का समय
  • दस्तावेज जमा होने पर उठे जिपंस मर्तोलिया
  • इसे बताया मूल निवासियों की पहली जीत

मुनस्यारी :जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के भूख हड़ताल के दबाव में डेढ़ वर्ष के बाद वन पंचायत सरमोली- जैती के निवर्तमान सरपंच मल्लिका ने वन विभाग के सदस्य सचिव तथा राजस्व निरीक्षक को वन पंचायत की दस्तावेज जमा कर दिए। दस्तावेज जमा होने के बाद जिला पंचायत सदस्य ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर ली। उन्होंने कहा कि प्रशासन एक समय सीमा के भीतर नवनिर्वाचित सरपंच को दस्तावेज के साथ कार्यभार सौंपना सुनिश्चित करे ताकि वन पंचायत को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने इसे सीमांत क्षेत्र में मूल निवासियों की पहली जीत बताया।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मंगलवार से उप जिलाधिकारी कार्यालय में दस्तावेज दिए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की घोषणा की थी। वन पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों सहित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य के साथ निर्धारित समय पर एसडीएम कार्यालय में पहुंच गए। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने एसडीएम से भूख हड़ताल स्थल बताने के लिए भी अनुरोध पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि यहां की परंपरा है कि भूख हड़ताल एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में बैठकर ही की जाती है।

ALSO READ:  भाजपा नेता आशीष थपलियाल की मदद को आगे आये CM धामी, सरकारी खर्च पर होगा उपचार

पत्र के पहुंचते ही उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा जिला पंचायत सदस्य के सम्मुख आकर वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि 1 घंटे के भीतर आपकी मांग पूरी हो जाएगी। एसडीएम ने भूख हड़ताल नहीं करने की अपील की। जिपंस मर्तोलिया ने कहा कि समस्त दस्तावेज जमा होने के बाद ही भूख हड़ताल समाप्त करेंगे। निवर्तमान सरपंच मल्लिका द्वारा राजस्व निरीक्षक तथा वन पंचायत के सदस्य सचिव वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड को दस्तावेज सौंप दिए। उसके बाद जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को एसडीएम मिश्रा द्वारा सभी दस्तावेज जमा किए जाने की सूचना दी गई।

ALSO READ:  टोटके के साथ देते थे अगली वारदात को अंजाम, लक्ष्मण झूला पुलिस ने  शातिर अंतर्राज्यीय मेवाती गैंग का भंडाफोड़ किया

इस पर जिपंस ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
उन्होंने कहा कि जनता के आंदोलन के दबाव में वन पंचायत के दस्तावेज डेढ़ वर्ष के बाद प्रशासन के पास आज जमा किया गया है। उन्होंने आज तक की देरी को स्थानीय प्रशासन की लापरवाही एवं असफलता बताया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर नवनिर्वाचित सरपंच को कार्यभार सौपतें हुए कार्य करने का अवसर नहीं दिया गया तो हकदारों की बैठक कर आंदोलन की नई रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच नाथ सिंह टोलिया, पंच जानकी नित्वाल, पुष्पा निर्खुपा,गणेश राम, खडक सिंह निर्खुपा,साथ साथ सरमोली के ग्राम प्रधान नवीन कुमार, जैती की ग्राम प्रधान पुष्पा रावत, मल्ला घोरपट्टा के ग्राम प्रधान मनोज मर्तोलिया, तल्ला घोरपट्टा के ग्राम प्रधान कृष्णा सिंह सयाना, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह बृजवाल, तारा पांगती, श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, विनोद सिंह पांगती, राजेंद्र सिंह पांगती, भूपेंद्र सिंह धर्मशक्तू, लोक बहादुर सिंह जंगपांगी, किशन सिंह निर्खुपा, रघुनाथ सिंह रावत, पुष्कर सिंह नित्वाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English