DM अचानक खुद पहुंची खेत में गेहू की फ़सल काटने


बिजनौर : गेहूं के खेत मे गेहूं काट रहे किसानो के पास अचानक पहुंची डीएम। डीएम जसजीत कौर ने किसानो से गेहूं खरीद को लेकर किये सवाल जवाब। डीएम ने गेहूं की फ़सल का लिया जायजा। डीएम ने गेहूं की फ़सल की कराई क्रॉप कटिंग। डीएम ने किसानो से गेहूं की खरीद करने मे कोई समस्या नहीं आएगी। बिजनौर तहसील के आगरा गांव का मामला। वहीँ जनपदवासियों ने तारीफ की डीएम खुद आई उन्हूने किसानों से बात की, उनकी समस्याएँ पूछी. एक शानदार अधिकारी की यही पहचान है. जब तक वह आम जन के बीच नहीं जायेगा खुद नहीं करेगा चीजें सामने नहीं आएँगी.
