दिनेश चंद मास्टर जी का ऐलान, दिल्ली में देवभूमि निवासी निर्दलीय प्रत्याशी के लिए करूँगा प्रचार, किसी पार्टी के लिए नहीं

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मेयर का  चुनाव लड़ने के बाद दिनेश चंद मास्टर जी ने ऐलान किया है वे दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में किसी पार्टी के प्रत्याशी के लिए नहीं करेंगे चुनाव  प्रचार. बल्कि कोई देवभूमि निवासी होगा और वह निर्दलीय होगा तो उसके लिए वे दिल्ली जा सकते हैं प्रचार के लिए. आपको बता दें, सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान मास्टर समर्थकों ने ऐलान किया था वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में जायेंगे और प्रचार करेंगे.लोगों को बताएँगे  ऋषिकेश मेयर चुनाव जीतने के लिए क्या-क्या किया सत्ता पक्ष ने तंत्र का उपयोग करके. उसके बाद ऋषिकेश से दिल्ली तक हलचल हो रखी है. क्यूंकि दिल्ली में देवभूमि मूल निवासी निर्णायक भूमिका में हैं. ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के बाद दिनेश चंद मास्टर काफी चर्चा में हैं. उनकी सरल और साफ़ छवि लोगों को काफी पसंद आयी. उन्हूने भाजपा प्रत्याशी  को काफी अच्छी टक्कर दी चुनाव में. पहाड़ मूल के अलावा मैदानी मूल के मतदाताओं ने भी उनको मेयर चुनाव में मत दिया. मास्टर जी ने कहा “मैं दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा, लेकिन अगर कोई देवभूमि का निवासी निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है, तो मैं उसके समर्थन में दिल्ली जाने के लिए तैयार हूं।”

Related Articles

हिन्दी English