यूपी : स्वदेशी मेला 2025 में उत्कृष्ट आयोजन के लिए उप आयुक्त नेहा सिंह सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • स्वदेशी जागरण मंच ने किया सम्मान,आत्मनिर्भर भारत अभियान में विशेष योगदान की सराहना
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट….खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ स्वदेशी मेला 2025 (UP ट्रेड शो) के सफल और भव्य आयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत, सुल्तानपुर ने उप आयुक्त उद्योग नेहा सिंह को सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान उद्यमिता प्रोत्साहन और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाने में उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंच की ओर से श्रीराम मंदिर की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया।आपको बताते चलें कि उप आयुक्त नेहा सिंह ने जिले में स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने,स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने तथा नए उद्यमियों को मार्गदर्शन देने में अहम भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से जिले में स्वदेशी उद्यमों को नई दिशा और प्रोत्साहन मिला है कार्यक्रम के दौरान राज ज्वैलर्स के प्रोपराइटर ने स्वदेशी और विदेशी उत्पादों से संबंधित 50 हजार पत्रक छपवाने की जिम्मेदारी ली,जिससे स्वदेशी अभियान को और अधिक गति मिलेगी। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मंच के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी बनाम विदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करते रहेंगे, जिससे देश आर्थिक रूप से और सशक्त बनेगा।

Related Articles

हिन्दी English