दिल्ली : गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की लिस्ट 32 प्रत्याशियों की, सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम से लड़ेंगे चुनाव

Ad
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली :गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेजारी की लिस्ट 32 प्रत्याशियों की है.कुल 40 सीटें हैं गोवा में, वर्तमान में भाजपा की सरकार है गोवा में.वहीँ सबसे बड़ी खबर ये है, प्रदेश की कुल 40 सीटों में अब 6 उम्मीदवारों पर ही फैसला होना बाकी है। सबसे अहम बात यह है कि पार्टी ने पणजी सीट से आटांसियो मोंसेराते को ही टिकट दिया है। इस सीट से पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर दावेदारी ठोक रहे थे और पार्टी को नसीहत भी दे चुके थे कि यदि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे। अब पार्टी की लिस्ट से साफ है कि उसने उत्पल पर्रिकर को पणजी से चुनाव न लड़ाने का फैसला लिया है। हालांकि उन्हें मनाने के लिए पार्टी की ओर से प्रयास जारी हैं।बताया जा रहा है जो सिटिंग विधायक थे उनकी परफॉर्मेंस रिकॉर्ड ठीक था इसलिए उन्हीं को ही टिकट दिया है. उत्पल पर्रिकर के सामने दो विकल्प रखे हैं और अभी 6 टिकट देने बाकी हैं.

ALSO READ:  मुख्य सचिव ने लिया जिलाधिकारियों से चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा

ये है लिस्ट —

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English