देहरादून : यूपी के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने भेंट की सीएम धामी से

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मिलकर परिसंपत्तियों के बंटवारे के मामले को सुलझा दिया हैं, जो बड़ी सफलता है :संजय निषाद

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तर प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद शुक्रवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि पीएम मोदी के निर्देशन में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मिलकर परिसंपत्तियों के बंटवारे के मामले को सुलझा दिया हैं, जो बड़ी सफलता है. चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में निषाद पार्टी समर्थन देगी. देर शाम वह सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मिले. इस दौरान प्रदेश अनिल शर्मा, देहरादून जिलाध्यक्ष निशांत कुमार, कश्यप समाज के सैंकड़ों लोग रहे.

Related Articles

हिन्दी English