यूपी : जानिए.. कहाँ चंद्रयान 3 की तर्ज पर सजा जगत के पालनहार का दरबार..दर्शनार्थियों के लिए बना आकर्षण का केंद्र..

3 दिवसीय ऐतिहासिक मेले के तीसरे दिन रिमझिम बारिश के बीच श्री कृष्ण जन्माष्टमी की मची रही धूम..

ख़बर शेयर करें -

चंद्रयान 3 की तर्ज पर सजा जगत के पालनहार का दरबार..खबर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जी से सटे शहर सुल्तानपुर से है जहाँ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अयोध्या प्रयागराज हाइवे स्थित गुप्तारगंज बाजार के 3 दिवसीय ऐतिहासिक मेले के तीसरे दिन रिमझिम बारिश के बीच श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही,गुप्तारगंज बाजार में स्थित मां चंडिका देवी मंदिर,हनुमान मंदिर, श्री राधा-कृष्ण मंदिर,गायत्री मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बाजार में कई पूजा पंडाल सजाए गए हैं।गुप्तारगंज कस्बे में सजे पूजा पंडालों में चंद्रयान 3 की तर्ज पर बना श्री कृष्ण का दरबार आकर्षण का केंद्र बना रहा तो वही खाटू वाले श्री श्याम के दरबार में भक्तों की भीड़ का तांता लगा रहा ।तो वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कूरेभार प्रभारी प्रवीण यादव ने मनचलों और अराजकत तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बे में गस्त करते नजर आए।

Related Articles

हिन्दी English