मुरादाबाद के TMU महिला प्रोफेशर की लाश मिली, 16 जून को ज्वाइन की थी जॉब

मृतका तलाक शुदा थी और हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली थी 15 दिन पहले ज्वाइन की थी जॉब

ख़बर शेयर करें -

मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में एक महिला प्रोफेशर की लाश मिलने से हडकंप मच गया यूनिवर्सिटी  में.  मृतका पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर थी.  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है गले पर चोट के निशान थे. खुद मारे हैं या फिर किसी ने हत्या की यह  जांच का विषय है. बताया जा रहा है,  महिला  प्रोफेशर की शादी हो चुकी थी लेकिन तलाक हो गया था.  विवि प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दे दी गई है। हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली डॉक्टर अदिति मल्होत्रा टीएमयू में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं। वह गेस्ट हाउस के रुम नंबर 103 में मृत अवस्था में मिली।पुलिस सूत्रों के अनुसार पास ही नशे की दवाइयां और चाक़ू भी मिला है. जैसे ही सूचना मिली,  विवि प्रबंधन को  हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एएसपी अमरिंदर सिंह ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मामले में बात की। फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य एकत्र कर रही है। एसएसपी सतपाल अंतिल भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मृतका के पिटा भी डॉक्टर हैं उन्हूने शाम को भी फोन किया फिर सुबह किया जब फोन नहीं उठाया तो वार्डन को सूचित किया बात नहीं हो पा रही है करके. जब देखा तो फर्श पर लाश पड़ी हुई थी.  आपको अबता दें 9 जनवरी को भी एक BBA का छात्र अक्षय जैन संदिग्ध हालत में मृत मिला था बॉयज हॉस्टल में.

Related Articles

हिन्दी English