शराब का कुंवा बरामद मनसा देवी इलाके में, आबकारी टीम ऋषिकेश की रेड, एक गिरफ्तार


- गोल कुंवे की तरह गड्ढे खोदे हुए थे, उसके अन्दर ड्रम्स में लहान छुपाई गयी थी, एक गिरफ्तार
ऋषिकेश : कुंवे की तरह गोल खोद कर लहान छुपाई गयी थी कई ड्रम्स में. आबकारी टीम ऋषिकेश रेड में एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह रेड मनसा देवी क्षेत्र के जंगलों में की गयी.यहाँ पर 3 गड्ढों में भरे हुए ड्रमों में छिपाए गए थे. लगभग 500 किलो लहन को मौके पर नष्ट किया गया. 30 लीटर तैयार कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. लाल बहादुर पुत्र बल बहादुर निवासी रूषा फार्म गुमानीवाला का रहने वाला है. जिसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह,आशीष प्रकाश,हेमंत सिंह उपस्थित रहे.
