खौफनाक….युवा महिला महालक्ष्मी का शव 32 टुकड़ों में फ्रिज के अन्दर मिला

ख़बर शेयर करें -
  • घटना ब्यालिकावल इलाके की है, महिला अकेले रहती थी किराये के मकान में 
  • महिला का पति हेमंत दास  किसी आश्रम में काम करता था, महिला माल में नौकरी करती थी 
  • पड़ोसियों को दुर्गन्ध आने लगी तब पता चला, 30-32 टुकड़े कर फ्रिज के अन्दर शव रखा हुआ था, हर कोई हैरान 

(नारायण कट्टीमुंद्र की रिपोर्ट) अपराध करने की भी एक  इंतिहा होती है….यहाँ वह भी क्रॉस कर गयी लिमिट. एल युवा महिला का शव कई टुकड़ों में फ्रिज के अन्दर मिलने से हडकंप मच गया. मामला  बेंगलुरु का है यहाँ पर एक खाैफनाक मर्डर की घटना सामने आई है.  महिला अपने पति से अलग रह रही थी. पति किसी आश्रम में नौकरी करता था. जबकि महिला किसी माल में काम करती थी. पुलिस  सूत्रों के अनुसार  29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी  की बेरहमी से हत्या कर उसकी डेड बॉडी को करीब 30-32 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया गया था. जिसने घटना को अंजाम दिया उसने बेहरमी से क़त्ल किया हुआ था.  पुलिस को महिला का शव शनिवार, 21 सितंबर को बेंगलुरु के व्यालिकावल में एक घर के रेफ्रिजरेटर में रखा हुआ मिला. महिला तीन महीने पहले ही इस जगह पर किराए के मकान में आई थी.पड़ोसियों को दुर्गन्ध आने लगी तब पता चला. महिला के  पति का नाम हेमंत दास है. महिला अमूल रूप से बेंगलुरु के पास नेलमंगला की रहने वाली बताया जा रहा है.ऐसा लग रहा है हत्या लगभग 15  दिन पहले हुई है. महिला के परिजनों ने शिनाख्त की बॉडी की. 165 लीटर के फ्रिज के अन्दर टुकड़ों में महिला का शव बरामद हुआ है. मामले में पुलिस की सभी सम्बंधित टीमें पहुँच गयी है और  जाँच में जुट गयी है. पुलिस महिला के पति से भी पूछताछ कर सकती है.

Related Articles

हिन्दी English