मनसा देवी फाटक के पास गुपचुप तरीके से ठेका खोला जा रहा था, स्थानीय लोगों का विरोध
इससे पहले गुमानीवाला इलाके में विरोध कर चुकी है जनता

ऋषिकेश : मनसा देवी फाटक के पास मंगलवार को ठेके खुलने की जैसे ही लोगों को भनक लगी लोग विरोध करने पहुँच गए. मामला मनसा देवी फाटक के पास का है जिसे बायपास मार्ग भी कहा जता है. अमित ग्राम के नि. पार्षद विपिन पन्त के अनुसार, मनसा देवी फाटक पर प्रशासन द्वारा गुपचुप तरीके से शराब की दुकान (ठेका) खोले जाने की तैयारी हो रही थी. इसी बीच स्थानीय निवासियों को पता लगा तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया. उन्हने बताया, जबकि कल ही उप जिलाधिकारी को इसके विरोध में ज्ञापन भी दिया गया था. मगर आज प्रशासन रेलवे फाटक के पास मनसा देवी फाटक के पास खाल गोदाम वाले जो स्वर्गीय नत्थीलाल तोमर की दुकान है उस में शराब की दुकान खोलने जा रहा था. जैसी ही इसकी खबर लोगों को मिली इसका विरोध शुरू हो गया. पुलिस प्रशासन श्यामपुर चौकी व आईडीपीएल चौकी से पुलिस बl मौके पर पहुंचा.आपको बता दें, इससे पहले भी ठेका खोले जाने का विरोध हो चुका है गुमानीवाला इलाके में. हालाँकि, विरोध करने आये लोगों को समझा कर पुलिस ने घर भेज दिया है. लोग इतने आक्रोशित थे कि वे गर्मी में छतरियां लेकर पहुंचे हुए थे. विरोध के दौरान कुछ देर के लिए ट्रेफिक भी जाम रहा. विरोध करने आये लोगों ने चेतावनी दी है, अगर कल कुछ ठेका खोलने जैसी गतिबिधि हुई तो उग्र विरोध किया जायेगा. इस दौरान स्थानीय नि. पार्षद विपिन पंत, दीपक गोनियाल, नि.पार्षद पार्षद विरेंद्र रमोला, नि .पार्षद बिजेंद्र मोघा, विजय जुगरान, राजेश कोठियाल, अजीत वशिष्ठ, विपुल पोखरियाल, आरती देवी, सुमन, सुमित्रा थपलियाल सैकड़ों की संख्या स्थानीय जनता रही मौजूद.