ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने किया याद इंदिरा हृदयेश को दी श्रधान्जली

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री स्व.  इंदिरा ह्रदेश जी कि पुण्यतिथि के अवसर पर बहुत से कांग्रेजनों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजली अर्पित की. कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि इंदिरा हृदेश यू पी से लेकर उत्तराखंड तक सरकार व राजनीति में सक्रिय रही.
स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश
2002 में हल्द्वानी विधानसभा से चुनाव जीता और कांग्रेस के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की सरकार में उनको पीडब्ल्यूडी, संपदा, सूचना संसदीय कार्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया इस से पहले 1998 में यूरोप में संसदीय समिति के साथ यूपी के 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहीं उन्होंने वियना, जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, पेरिस, इंग्लैंड, चीन, जापान, कनाडा, अमेरिका, जोहांसबर्ग-दक्षिण अफ्रीका, काहिरा-मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, यूएसए, मलयेशिया, सिंगापुर आदि देशों में अलग-अलग क्षेत्रों में शोध,अध्ययन आदि में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया.ऐसी सख्शियत को खोना कांग्रेस तथा उत्तराखंड के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.आज के श्रद्धांजली समारोह में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल रावत, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, प्यारेलाल जुगरान, मधु मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, मण्डलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, मुकेश जाटव, राजेश शाह, कमल बनर्जी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मनीष जाटव, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा, उमा ओबेरॉय, ओम सिंह, गौरव आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English