कांग्रेस ने सौंपी ऋषिकेश के इन 3 दिग्गजों को जिम्मेदारी, रखेंगे चुनाव में बारीकी से नजर

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को  हाई कमान की संस्तुति पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने नगर निकाय चुनाव में  चुनाव प्रचार समिति के संयोजक के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा एवं सह-संयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र तथा मुख्य चुनाव अभिकर्ता के लिए भगवती प्रसाद सेमवाल को नियुक्त किया.  इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऋषिकेश महानगर 2025 के चुनाव में मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार– प्रसार को और तेज किया जाएगा.  हमारे मजबूत नेताओं के हाथ में चुनाव प्रचार प्रसार की बागडोर से निश्चित तौर पर मेयर/पार्षद प्रत्याशियों को और मजबूती मिलेगी.  मुख्य चुनाव अभिकर्ता इस सम्पूर्ण 2025 निकाय चुनाव में मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों पर अपनी नज़र बनाये रखेंगेl

Related Articles

हिन्दी English