अब रोज त्रिवेणी घाट पर रात 9 बजे से सफाई अभियान चलेगा, कल से हुई शुरुवात

सफाई अभियान -लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा शुरू किया गया है

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : तीर्थनगरी का दिल कहे जाने वाले त्रिवेणी घाट पर अब प्रतिदिन सफाई अभियान चलेगा. शनिवार को रात 9 बजे से सफाई अभियान शुरू हुआ. जिसकी शहर के लोगों ने तारीफ की है. साथ ही नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने भी तारीफ की है. स्वच्छता अभियान -लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा कल रात्रि  से त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया ,जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन रात्रि में 9बजे से त्रिवेणी घाट पर सफाई की जाएगी। कल रात्रि भी क्लब के सदस्यों ने घाट पर उपस्थित जनता व यात्रियों से भी घाट को स्वच्छ रखने की अपील की। लोगों को जागरूक भी किया गया. कूडा इधर उधर न फैंके. इस तरह के अभियान से त्रिवेणी घाट को साफ़ रखने में  मदद मिलेगी. क्लब के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा के मुताबिक देश विदेश से लोग यहां आते हैं ऐसे में हुए यहां गंदगी की तस्वीर ले जाएंगे तो हमें अच्छा नहीं लगेगा यह हर ऋषिकेश वासी का कर्तव्य है साफ सफाई रखना इसलिए हमने यह अभियान शुरू किया है।

Related Articles

हिन्दी English