श्री बदरीनाथ धाम नगर पंचायत एवं बीकेटीसी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन तथा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित


- बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी सहित उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं सदस्यगण, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल एवं अधिशासी अधिकारी ( ईओ) नगर पंचायत बदरीनाथ सुनील पुरोहित सहित पर्यावरण मित्र रहे शामिल

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आन-बान, शान को समर्पित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( आरएसएस) के शताब्दी वर्ष, तथा विजयदशमी के शुभ अवसर पर तथा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आज परम सौभाग्य से मुझे श्री बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति तथा नगरपंचायत बदरीनाथ के संयुक्त तत्वावधान में श्री बदरीनाथ धाम में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा में शामिल होने का अवसर मिला।देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश भर में तथा यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के दिशा निर्देश में देश भर में ‘स्वच्छता ही सेवा ” अभियान चल रहा रहा है जोकि गौरव का विषय है।