वेज रेस्टोरेंट में पनीर में निकली मुर्गे की हड्डियाँ, उत्तराखंड के PCS अधिकारी हैरान, रेस्टोरेंट सील…सुनिए अधिकारी ने क्या कहा
गजरौला इलाके से अधिकतर शिकायतें आती रहती हैं होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट से, यात्री लुटते रहते हैं, कार्रवाई कुछ नहीं

देखिये उत्तराखंड के सेनियर PCS अधिकारी ने क्या कहा –
गजरौला : हैरान और शर्मनाक करने वाला मामला आया है…खबर उत्तर प्रदेश के गजरौला का है. अमरोहा जिले के अन्दर गजरौला आता है. यहाँ पर उत्तरखंड के PCS अधिकारी श्रीश कुमार रात का भोजन करने अमरोहा जिले के गजरौला (UP) में पूर्व सांसद हरीश नागपाल के हवेली होटल पर रुके. उन्हूने खाना मेनू देखकर आर्डर किया. हैरान कर देने वाली बात तब हुई जब, कढ़ाई पनीर में मुर्गे की हड्डी निकली. फूड विभाग ने होटल सील कर दिया है. वहीँ अधिकारी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. श्रीश कुमार उड़ीसा के काउंटर ऑब्जर्वर हैं, कुमार के मुताबिक़, मैं सेनियर PCS अधिकारी हूँ उत्तराखंड में. मेरी ड्यूटी लगाईं गयी है ओड़ीशा में. 2 जून को मुझे वहां पर रिपोर्ट करना है. मुझे दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी है. हम यहाँ से निकल रहे थे हमने वेज खाना मंगवाया, बेटे ने कहा खाना खा लेते हैं. लेकिन जब देखा पंडी में मुर्गे की हड्डियां दिख रही हैं. मैंने अधिकारियों से बात की है. मामले को उनके सामने रखा है. कार्रवाई कर रहे हैं. स्टाफ ने बताया सर रात को स्टाफ के लिए बनाया था गलती से इसमें आ गया. तो ऐसे में क्या रात का खाना किसी को खिला देंगे या डाल देंगे आप ? उन्हूने बताया, वे फ्लाइट पकड़ने दिल्ली IGI एयरपोर्ट जा रहे थे. वहां से उड़ीसा जा रहे थे ड्यूटी पर. आपको बता दें, इससे पहले भी कई दफा गजरौला से खाने में शिकायत आई हैं. लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता है. कभी बिल काफी महँगा, क्वालिटी और क्वांटिटी कम, झगडा करना जैसे शिकायतें अक्सर यात्री करते आये हैं. अक्सर कुमाऊ से जब आते जाते हैं तो गजरौला इलाके में बसें / यात्री यहाँ रुकते हैं. यात्री दिन और रात में यहाँ खाना खाते हैं ढाबों में. लेकिन अधिकतर यात्री नाखुश हो कर जाते हैं.