(चारधाम यात्रा) परिवहन विभाग (ARTO) ने ऋषिकेश में 22 वाहनों के चालान किए और 4 वाहनों को बंद किया
29 मई शाम से लेकर 30 मई तक सुबह हुई कार्रवाई ARTO ऋषिकेश द्वारा

ऋषिकेश : चार धाम यात्रा जारी है. ऐसे में परिवहन विभाग ऋषिकेश ने कार्रवाई करते हुए 22 वाहनों के चालान किये और 4 वाहनों को सीज कर दिया है. ARTO ऋषिकेश (एन्फोर्समेंट) मोहित कोठारी के अनुसार, चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग की व्यस्तता का लाभ उठाते हुए अनेक वाहन रात्रि के समय नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। ऐसे वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा दिनांक 29.05.24 की सांय से दिनांक 30.05.24 की सुबह तक एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 22 वाहनों के चालान किए गए और 4 वाहनों को बंद किया गया।भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 4 चालान किए गए। भार वाहनों में माल वाहन से बाहर निकला होना अभियोग में 3 चालान किए गए।बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 7 चालान किए गए।बिना फिटनेस वाहन संचालन में 2 चालान किए गए।बिना परमिट वाहन संचालन में 2 चालान व बिना टैक्स के अभियोग में 2 चालान किए गए।ध्वनि प्रदूषण करने वाले 4 वाहनों का चालान किया गया।प्रवर्तन टीम में अनिल कुमार, परिवहन कर अधिकारी, जेठू सिंह परिवहन उप निरीक्षक, विजेंद्र अवस्थी परिवहन सहायक निरीक्षक, अर्जुन, परिवहन आरक्षी, कमल कुमार बंसल, प्रवर्तन चालक शामिल थे।