बुलन्दशहर : जिला प्रदर्शनी में स्टार सिंगर काका नाइट में हो सकती थी बड़ी घटना सिस्टम फेल! भांजी लाठियां, वीडियो देखिये

Ad
ख़बर शेयर करें -

बुलंदशहर : पंजाबी स्टार सिंगर काका नाइट में जमकर रही बदइंतजामी वीआईपी गैलरी से प्लास्टिक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुँचा युवक.

वीडियो देखिये…

पुलिस की सतर्कता के चलते युवक को तलाशी के दौरान रोका आखिर क्या वजह थी कि यह युवक वीआईपी गैलरी से बोतल में पेट्रोल लेकर स्टार नाइट में पहुंचा था.जनता की नुमाइश में बेबस जनता पर ही पड़ी पुलिस की लाठियां.पुलिस और प्रशासन ने बिना पास के सैकड़ों लोगों को पंजाबी स्टार नाइट में वीआईपी गैलरी में दी एंट्री पर बाहर बेबस जनता पर खूब भाजी ने लाठियां.

ALSO READ:  ऋषिकेश : भाजपा के विरोध प्रदर्शन की कड़वी महफ़िल कांग्रेस ने लूट ली, चौकलेट देकर

कार्यक्रम में कई बार भांजी गयी दर्शकों पर लाठियां कार्यक्रम के दौरान भीड़ में मची भगदड़.पुलिस ने पेड़ पर चढ़े दर्शकों पर भी किया लाठी के बल का प्रयोग.पेट्रोल लेकर आये युवक को पुलिस ने पेट्रोल छीन कर कार्यक्रम स्थल से बिना पहचान और पूछताछ किये ही भगाया. डीएम समेत, न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारियो के समक्ष भारी अव्यस्थाओं के बीच महंगी पड़ी काका नाइट.

Related Articles

हिन्दी English