ऋषिकेश में नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र का किया विमोचन

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  मुखर्जी मार्ग स्थित चुनाव कार्यालय में नगर निगम चुनाव हेतु संकल्प पत्र का विमोचन किया। यह संकल्प पत्र न केवल शहरी विकास के प्रति ट्रिपल इंजन सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि आने वाले पांच वर्षों के लिए भाजपा की एक ठोस और भरोसेमंद गारंटी भी है, जो जनता के विकास और समृद्धि के प्रति हमारी निष्ठा को दर्शाता है।डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस संकल्प पत्र में जिन महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है, वे निश्चित रूप से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को सुधारने में मील का पत्थर साबित होंगे। समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु हमारी सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

Related Articles

हिन्दी English