यूपी : सांसद मेनका गाँधी आज पार्किंग जोन में जि.पंचायत,न.पा.और सांसद निधि के कार्यों का करेंगी शिलान्यास-लोकार्पण..जानिए..
25 फरवरी को मोतिगरपुर ब्लॉक के पहाड़पुर सरायभीखम गांव में लगेगा ब्लॉक स्तरीय जन चौपाल..

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिवसीय दौरे के पहले दिन 24 फरवरी शनिवार शाम 4 बजे केश कुमारी बालिका इंटर कालेज के पीछे बन रहे पार्किंग जोन में जिला पंचायत द्वारा बनने वाले गेट व सीसी रोड तथा नगर पालिका द्वारा बनने वाले बाउंड्रीवॉल व खड़ंजा निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगी।श्रीमती गांधी यहीं पर सांसद निधि योजना से संसदीय क्षेत्र में कराई जा रहे विभिन्न कार्यों का भी शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 25 फरवरी को श्रीमती गांधी प्रातः जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद 10.30 बजे जयसिंहपुर विकासखंड के सुरौली पांडेपुर गांव में बीडीएम इंटरनेशनल इंटर कॉलेज का उदघाटन करेंगी।श्रीमती गांधी 11:15 बजे मोतिगरपुर ब्लाक अंतर्गत पहाड़पुर सरायभीखम में ब्लॉक स्तरीय चौपाल में जन शिकायतों का प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण करेंगी।इसके बाद श्रीमती गांधी अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होगी। 26 फरवरी को श्रीमती गांधी प्रातः जनता दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किये जा रहे 525 स्टेशनों के शिलान्यास/लोकार्पण के दौरान लंभुआ रेलवे स्टेशन के 11.80 करोड़ की लागत से हो रहे कायाकल्प व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगी।श्रीमती गांधी अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 2:30 बजे सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।