उत्तराखंड में भाजपा ने 3 टिकट दिए तीनों को रिपीट किया गया है, हरिद्वार और पौड़ी का ऐलान होना बाकी



- भाजपा ने पहली लिस्ट जारी है 195 की, जिसमें उत्तराखंड के तीन टिकट शामिल हैं. दो (हरिद्वार और पौड़ी) का ऐलान होना बाकि
- भाजपा ने पहली सूची में 28 महिलाओं, 27 एससी, 57 ओबीसी, 47 युवाओं और 18 एसटी को टिकट दिया है-
देहरादून : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. देश भर में 195 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. ऐसे में देवभूमि की पांच सीटों पर सबकी नजर टिकी हुई थी. जिसमें से पहली लिस्ट में तीन उत्तराखंड की सीटों का ऐलान हो चुका है. तीनों को रिपीट किया गया है. टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को फिर से टिकट दिया है. हालाँकि वह कई बार चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुकी थी. नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को टिकट दिया है फिर से. वे पूर्व में उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. तीसरी सीट अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ (सुरक्षित) सीट से फिर से अजय टम्टा को टिकट दिया गया है. टम्टा शुरुवाती मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में अब पौड़ी और हरिद्वार सीट का ऐलान होना बाकी है. जिसमें हरिद्वार से कई दावेदारों के नाम सामने आये हैं. वहीँ पौड़ी से अनिल बलूनी का नाम सबसे ऊपर है. आने वाले दिनों में दोनों सीटों का भी ऐलान हो जाएगा.