बाइक व थ्री व्हीलर की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में 1 की मौत, 2 घायल

एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत, दो घायल

ख़बर शेयर करें -

बेहट/सहारनपुर : एक बाइक व थ्री व्हीलर की हुई जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से उन्हें हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ALSO READ:  नशे के विरुद्ध पुलिस और युवाओं ने निकाली रैली, SP ऋषिकेश जया बलूनी के नेतृत्व में

प्राप्त समाचार के मुताबिक दिल्ली देहरादून हाईवे पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरा के पास एक बाइक एवं थ्री व्हीलर की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि जो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष सतेंद्र नागर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचें और दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

ALSO READ:  IDPL फूटबाल ग्राउंड के पास से शराब तस्करी के आरोप में 1 अभियुक्त गिरफ्तार

बाइक सवार घायलों की पहचान जुल्फान पुत्र छोटा निवासी बिहारीगढ़ एवं दिलशाद निवासी ग्राम जीवाला के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति थ्री व्हीलर चालक इलियास पुत्र अल्तमस निवासी ग्राम मानकमऊ बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना भेज दी है तथा मृतक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

हिन्दी English