बेरीनाग : गणाई गंगोली (गंगोलीहाट) के गूना किटान निवासी दिव्यम चन्याल ने किया JEE एडवांस परीक्षा पास

बेरीनाग : पहाड़ में टेलेंट की कोई कमी नहीं है. गंगोलीहाट के गणाई गंगोली तहसील के अन्तर्गत ग्रामसभा- गूना किटान निवासी दिव्यम चन्याल पुत्र सुरेश चन्याल का JEE एडवांस परीक्षा पास कर ली है। इससे पहले दिव्यम चन्याल ने NDA लिखित परीक्षा भी पास की हैं। दिव्यम चन्याल के पिता सुरेश चन्याल व्यापारी हैं और माता लीला चन्याल, लैंडसडाउन (पौड़ी गढ़वाल) में अध्यापिका हैं। दिव्यम चन्याल के दादा मोती राम पूर्व में दो बार गूना किटान के ग्राम प्रधान रह चुके हैं। दिव्यम का ननिहाल बासीखेत में हैं. दिव्यम के JEE एडवांस परीक्षा पास करने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं। दिव्यम की सफलता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट (jeeadv.ac.in.) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। नतीजे रविवार सुबह घोषित किए गए, जिसमें आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया।शीर्ष 10 की लिस्ट में शामिल अन्य उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं: आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र), भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), रिदम केडिया (आईआईटी रुड़की क्षेत्र), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र), कोडुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास क्षेत्र), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास क्षेत्र)।