श्रीनगर से पहले मलेथा में तीन गाड़ियां भिड़ी, 9 लोग घायल

ख़बर शेयर करें -
श्रीनगर : गढ़वाल में मलेथा में एक कार दो अन्य गाड़ियों से भिड गयी. कुल मिलाकर तीन गाड़ियों की टक्कर हो गयी. 9 यात्री घायल हुए हैं. टिहरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल भेजा है.  शनिवार को 11.45 बजे मलेथा नवयुवा कंपनी के सामने मोड़ पर श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जाती सेलेरियो कार जब टाटा सुमो को ओवरटेक करते हुए पहले सामने से आते हुए टेंपो ट्रैवलर से टकरा गई और फिर टक्कर खाकर सूमो से भी टकरा गई. इस टक्कर के कारण सेलेरियो कार में बैठी सवारी तथा ट्रैवलर में बैठी सवारियों के मामूली चोटें आई हैं.  जिन्हें कीर्तिनगर पुलिस ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची और घायलों को 108 के माध्यम से श्रीकोट हॉस्पिटल, श्रीनगर भिजवाया गया।
 घायलों का विवरण निम्न प्रकार है।
1-प्राची पुत्री रिपुन्जय निवासी 102 अभयखण्ड 1 इन्द्रापुरम गाजियाबाद,
2-अनिता सिंह पुत्री एस पी सिंह निवसी 928 सेक्टर 3, वसुन्धरा गाजियाबाद,
3-अंजलि नेगी पुत्री शुरवीर सिंह नेगी निवासी म0न0-217 नियर उत्तरांचल स्टोर सुल्तानपुर नई दिल्ली,
4-अर्चना सहानी पत्नी आशुतोष कुमार निवासी 28/9 गली न0-14 सकरपुर नई दिल्ली,
5-जसपाल रावत पुत्र बलवन्त सिंह निवासी घस्यामहादेव श्रीनगर,
6-बलवन्त सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी उपरोक्त
7-श्रीमती देवकी देवी पत्नी बलवन्त सिंह निवासी उपरोक्त
8-केवल कुमार मुंगा पुत्र मदन लाल निवासी सेक्टर 70 मोहाली चण्डीगढ़
9-कुलदीप सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी डॉलफिन टावर सेक्टर 78 मोहाली चण्डीगढ़
-वाहनों का विवरण
वाहन संख्या HR47D-7120
(टैम्पो ट्रैवलर)
वाहन संख्या UK07PB-0251
(टाटा सूमो)
वाहन संख्या UK07TB-7775 (सिलैरियो कार)

Related Articles

हिन्दी English