आखिर बरेली का साइको किलर कुलदीप गंगवार पकड़ा गया, सौतेली मां की प्रताड़ना, पत्नी की बेवफाई से बन गया था कातिल

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

बरेली : पुलिस ने एक साइको किलर को गिरफ्तार किया है. इसने एक नहीं अल्कि 6 महिलाओं को एक एक कर मौत के घाट उतार दिया. सात महीने में 6 महिलायें अपनी जान से हाथ धो बैठी थी. अकेली देख महिला को आक्रोशित हो जाता फिर सेक्स करने को कहता था मना करने पर उसकी चुन्नी या साड़ी से गला घोंट कर मार देता था. आरोपी कुलदीप ने 6 महिलाओं को मारने की बात मानी है. एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक़ फिलहाल कुलदीप ने 6 ,महिलाओं का कतला करना कबूला है. इस दौरान उसके पास कुछ सामान महिलाओं का भी बरामद किया गया. किसी का आधार कार्ड तो किसी की लिपस्टिक इत्यादि. उसे बुझिया जागीर मार्ग मठिया किनारे से पुलिस दबोचा.

ALSO READ:  कोटद्वार: नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी एवं छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के  बरेली घटना है. 50 किलोमीटर की दायरे में सात महीने में एक एक कर नौ महिलायें अपनी जान से हाथ धो बैठी. पुलिस परेशान हो गयी थी. ऐसे में इसको पकड़ने के लिए 22 टीमें बनाई, 1500 CCTV खंगाली गयी. बॉडी वार्न कैमरे के साथ पुलिस को तैनात किया गया. उसके बाद यह हाथ आया. लगभग देख लाख मोबाइल का डाटा खंगाला गया. अब जब यह पकड़ा गया उसने जो खुलासे किये उससे पुलिस भी हैरान थी.  पुलिस ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन तलाश नाम दिया था. 1500 CCTV कैमरे के डाटा खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी तो फिर   पुलिस ने और  600 नए CCTV फूटेज लगाये.

ALSO READ:  ऋषिकेश : साढ़े ३ लाख रुपये की स्मैक के साथ सागर जायसवाल गिरफ्तार

गिरफ्तार  कुलीप गंगवार  ने बताया,  कि उसकी मां बचपन में ही मर गई थी.  सौतेली मां ने उससे अच्छा व्यवहार नहीं किया उसके साथ.  इससे कुलदीप के मन में महिलाओं को लेकर कुंठा हो गई और वो ऐसा करने लगा. वह महिलाओं से नफरत करने लग गया.  वह सुनसान इलाके में महिलाओं को रोकता था. उनसे सेक्स करने के लिए बोलता था. फिर महिला का गला घोंट देता. काम तमाम….खास बात यह है वह अकेले ही इन वारदातों को अंजाम देता था.  इसलिए उसे पकड़ने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. अब सोशल मीडिया पर कुलदीप का पुलिस के साथ एक वी‌डियो वायरल हो रहा है.। इसमें कुलदीप ने वारदातों की जानकारी दी है.

Related Articles

हिन्दी English