गर्मी का मौसम शुरू होते ही शिवालिक जंगल में शिकारी हुए सक्रिय…जानें क्या मिला जंगल में

- वन विभाग की कष्ट कर रही टीम को देखकर मोटरसाइकिल एवं 15 किलो मांस के छोड़कर फरार हुए तीन युवक
सहारनपुर/ बेहट;(खुर्शीद आलम) भीषण गर्मी के चलते शिवालिक रेंज में शिकारी सक्रिय हो गए हैं। जंगली जानवर पानी आदि की तलाश में जंगलों से बाहर आ रहे हैं ऐसे में शिकारी भी अपना काम करने लगे हैं। रविवार को जंगल में गश्त करने गई वन कर्मियों की टीम को देखकर तीन युवक बाइक को छोड़कर जंगल की और फरार हो गये। वन कर्मियों की टीम ने मौके से बाइक व करीब 15 किलो मांस बरामद किया। सूचना पर डीएफओ मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मांस को सैंपल के लिए भिजवाया।
रविवार को शिवालिक वन प्रभाग की शाकंभरी रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी अन्य वनकर्मियों के साथ कोटडी के जंगल में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वन कर्मियों की टीम को जंगल की ओर से बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। जब वन कर्मियों की टीम उनकी तरफ बढ़ने लगी तो तीनों युवक बाइक को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए। वन कर्मियों की टीम ने उनका पीछा भी किया लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी। रेंजर ने मौके से बाइक व करीब 15 किलो मांस बरामद किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की डीएफओ स्वेता सेन भी शाकंभरी रेंज में पहुंची और जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।