यूपी : अमृत कलश का क्षेत्र में हो रहा सम्मान..वीर सपूतों के अभिनंदन में जनता दे रही घर की पवित्र माटी व अक्षत.
देश के वीर सपूतों का अभिनंदन करते हुए घर की पवित्र माटी व अक्षत अमृत कलश में डाल कर अपना समर्पण करें प्रदान : आनन्द द्विवेदी

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ “मेरी माटी-मेरा देश”अभियान के तहत आज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों व प्रत्येक घर से पवित्र माटी व अक्षत अमृत कलश में भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने एकत्रित किया।
अमृत कलश में क्षेत्रवासियों से उनके घर की पवित्र माटी व चुटकी भर अक्षत लेते वक्त भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा ने लोगों को बताया कि देश के प्रत्येक गाँव व हर घरों से एकत्रित पवित्र माटी से देश के वीर सपूतों की याद में दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
तो वहीं दूसरी तरफ जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने प्रत्येक देश वासियों से आह्वान किया है कि अपनी माटी का वंदन व वीरों का अभिनंदन करते हुए आप सभी भी अपने घरों की एक चुटकी माटी अमृत कलश में डाल कर अपना समर्पण प्रदान करें।
आपको बताते चलें हर घर से पवित्र माटी व अक्षत लेने का कार्यक्रम भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,जिला उपाध्यक्ष आंनद द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा की अगुवाई में आगे बढ़ा,इस दौरान जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,पूर्व जिलामहामंत्री कृपा शंकर मिश्रा,मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह,प्रमोद पांडेय शुभम सिंह पटेल,भूपेंद्र सिंह,अश्वनी कुमार सिंह एवं कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे।