गजब हाल है…गंगा किनारे घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाई गई कथित डेड बॉडी निकली डमी!

लोग अंतिम संस्कार के समय भी कुछ न कुछ हरकत करते नजर आते हैं. ऐसा ही देखने को मिला हापुड़ में गंगा नदी किनारे ब्रज घाट पर. अब ऐसा क्योँ किया, क्या उद्देश्य था यह सोचनीय और जांच का विषय है. उत्तर प्रदेश में हापुड़ में जिले में गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में अंतिम संस्कार के लिए लाई गई कथित डेड बॉडी निकली डमी! जब यह पता लगा तो सनसनी फ़ैल गई. संस्कार की तैयारी के दौरान शक होने पर जब जांच की गई तो शव के स्थान पर डमी मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दिल्ली निवासी डमी लेकर आए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वही कुछ भागने में कामयाब रहे. फिलहाल जांच जारी है.



